Home Breadcrumb caret Advisor to Client Breadcrumb caret Tax कर बचाने के 11 तरीके 11 strategies to save tax By स्टॉफ | November 4, 2013 | Last updated on November 4, 2013 1 min read आज की टैक्स प्लॉनिंग, फाइल के समय आपको पैसे बचाने में मदद कर सकती है। इसलिए पहले से सचेत रहें और कर बचाने के मौकों और उपायों का लाभ उठाएं, यह बता रहे हैं टोनी माइओरिनो, वाइस प्रेसिडेंट तथा हेड, आरबीसी वेल्थ मैनेजमेन्ट सर्विसेज। व्यक्तियों के लिए 8 उपाय 1. जीवनसाथी को निर्धारित दर पर ऋण अगर आप शादीशुदा हैं, तो आय का बंटवारा करने के संभावित उपाय के तौर पर जीवनसाथी हेतु ऋण की व्यवस्था या संशोधन पर विचार करें। 2. अप्राप्त पूंजी लाभ यदि आपके पास अप्राप्त पूंजी लाभ हैं और आपकी मार्जिनल कर दर आगामी वर्ष में कम होगी, तो तब तक लाभ स्थगित करें। इस तरह अगले कर वर्ष तक किसी कर भुगतान को टाला जा सकता है। 3. कर-हानि को संग्रह करना किराए की जायदाद जैसी कोई संपत्ति या बढ़े भाव वाली सिक्योरिटीज बेची हैं जिनसे वर्तमान कर वर्ष में आपको बड़ा पूंजी लाभ मिल रहा हो? कर देयता में राहत पाने के लिए कुछ अनिश्चितता वाली सिक्योरिटीज बेचने पर विचार करें और जिन पर आपको अप्राप्त पूंजी हानि हो रही हो। 4. चैरिटेबल दान चैरिटेबल दान करने से हर साल आपके निजी कर में कमी हो जाती है। अगर वर्ष खत्म होने से पहले सिक्योरिटीज दान करने की आपकी योजना है तो प्रक्रिया अभी शुरू करें। दान संपन्न करने में कुछ समय लग जाता है। 5. नियोक्ता से बोनस क्या आपको इस साल 31 दिसम्बर तक नियोक्ता से बोनस मिलने वाला है? अगर आपको अगले साल निचले कर दायरे में रहने की उम्मीद हो तो इसे अगले साल के करों से घटाने के लिए टाल दें। 6. कैनेडा में स्थानांतरण यदि आप कैनेडा में स्थानांतरण कर रहे हैं, तो देश में अलग-अलग प्रान्तीय कर दरों का ध्यान रखें। यदि आप अपेक्षाकृत कम कर दरों वाले प्रान्त में जा रहे हैं तो वर्ष खत्म होने से पहले चले जाएं। 7. सीआरए को तिमाही भुगतान यदि आप सीआरए को कर किश्तों का तिमाही भुगतान करते हैं, तो विलम्ब ब्याज प्रभार से बचने के लिए आपको वर्तमान वर्ष के 15 दिसम्बर तक अंतिम भुगतान करने की ज़रूरत है। 8. शुल्क (फीस) सभी बकाया फीस वर्ष के अंत तक चुकता कर दें ताकि वे वर्तमान वर्ष के टैक्स रिटर्न में शामिल कर ली जाएं। इनमें ये शामिल हो सकती हैं: निवेश प्रबंधन फीस, ट्यूशन फीस, सुरक्षित जमा बॉक्स फीस, लेखा और कानूनी फीस, बच्चों की देखभाल के खर्चे, निर्वाह-खर्च, चिकित्सा खर्चे और कोई बिजनेस संबंधी खर्चे। बिजनेस मालिकों के लिए 3 सुझाव 1. निगमित कंपनी यदि आप निगमित कंपनी वाले बिजनेस के मालिक हैं, तो आप वर्ष के अंत में कार्पोरेट आयकर कटौतियां, तथा व्यक्तिगत पेंशन योजना के जरिए व्यवस्थित सेवानिवृत्ति बचत योजना दोनों पा सकते हैं। 2. पारिवारिक सदस्यों को वेतन बिजनेस के मालिकों को 31 दिसम्बर से पहले अपने परिवार के सदस्यों को वेतनों के भुगतान कर देने चाहिए। यह रणनीति ऐसी संभावित अर्जित आमदनी देती है जो वर्तमान वर्ष में कर कटौती के साथ उनको आगामी वर्ष में आरआरएसपी योगदान करने में सक्षम बनाती है। 3. संपत्तियां खरीदना यदि आप अपने बिजनेस के लिए संपत्तियां खरीदने की योजना बना रहे हैं (उदा. एक कम्प्यूटर) तो वर्ष खत्म होने से पहले खरीदारी कर लें। इस तरह आप कर उद्देश्यों से संपत्ति पर ह्रास (डेप्रिसीएशन) का दावा कर सकते हैं। स्टॉफ Save Stroke 1 Print Group 8 Share LI logo